Legends League Cricket 2023 : वेस्टइंडीज के सिमंस की 99 रनों की पारी बेकार गई | गुजरात को मिली जीत | गेल का अर्धशतक टीम के काम आया
आज रांची में आखिरी मुकाबला खेला जाएगा
दिन के 3 बजे से मैच शुरू होगा
रांची। लेंडल सिमंस की नाबाद 99 रनों के बाद भी गुजरात जाएंट्स ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के चौथे मैच में इरफान पठान की भीलवाड़ा किंग्स को 3 रन से हरा दिया। जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात के क्रिस गेल के ताबड़तोड़ अर्धशतक की बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 172 रन बनाए। इसके जवाब में भीलवाड़ा की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी। किंग्स के लेंडल सिमंस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सिमंस ने 61 गेंदों पर 12 चौके और तीन छक्के जड के अपने शतक से मात्र एक रन चूक गए। रायद इमरिट (2/30) और ईश्वर चौधरी (2/32) ने दो दो विकेट चटकाये। पिछले मैच के हीरो रहे टीम के कप्तान ईरफान पठान (9) इस बार अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके और भाटिया द्वारा बोल्ड हो गए। क्रिस गेल ने टीम के लिए सबसे अधिक 52 रनों की पारी खेली, इसमें 8 चौके व 2 छक्के लगाए। जैक कैलिस 14 रनों का योगदान दिए।
आज रैना व गंभीर होंगे आमने-सामने
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में आज गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स व सुरैश रैना की हैदराबाद की टीम के बीच मुकाबला दिन के 3 बजे से खेला जाएगा। यह जेएससीए में एलएलसी का आखिरी मुकाबला होगा। रांची में 4 मैच जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा चुका है। दोनों ही टीमों में कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अपना जलवा दिखाएंगे।