रांची! झारखंड में बढ़ती राजनितिक तपिश के बीच मुख्यमंत्री आवास पर हलचल तेज हो बढ़ है. ED के सातवें में समन के मौजूदा हालात में सीएम कानून के जानकारों से राय मश्वरा ले सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के बुलावे पर सुबह महाधिवक्ता मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. जिसके बाद यह चर्चा काफी तेज हो गयी है कि सीएम और महाधिवक्ता के बीच कई मुद्दों पर बातचीत होगी. कानूनी पहलुओं और अन्य संभावनाओं पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महाधिवक्ता के साथ चर्चा कर सकते हैं. बता दें कि सत्ताधारी दल जेएमएम के सीनियर विधायक सरफराज अहमद ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर भी कर लिया है. जिसके बाद से अलग-अलग तरह के कयासों का दौर शुरू हो गया है. कयास यह भी लगाये जा रहे हैं कि अगर कोई विपरीत परिस्थिति आयी तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस्तीफा दे सकते हैं और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.
add a comment