

रांची! रांची के ईडी ऑफिस में हलचल बढ़ गई है. अभी अभी यानि 10.43 बजे रांची के बिरसा मुंडा जेल के जेलर प्रमोद कुमार ed कार्यालय पहुंच गए. आज उनसे ed के ऑफिसर पूछताछ करेंगे. जेल में बंद योगेंद्र तिवारी से जुड़े मामले को लेकर ईडी जेलर से पूछताछ करेगी. बता दें कि जेल में मोबाइल और टेलीफोन इस्तेमाल करने के मामले को लेकर ईडी ने समन जारी कर जेलर प्रमोद कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया है. Ed कार्यालय में सुबह-सुबह बहुत ही ज्यादा हलचल बढ़ी हुई थी. ईडी कार्यलय से अधिकारी का 4 गाड़ी में सवार होकर ईडी ऑफिस से निकले हैं.
add a comment