+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, February 14, 2025
News

झारखंड के सीएम हेमंत ने अपने जन्म दिन पर मां-बाबा से आशीर्वाद लिया | कहा- सभी के प्यार और आशीर्वाद से अभिभूत हूं

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

साल 2013 में पहली बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने

रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 10 अगस्त 2023 को 48 साल के हो गए। अपने जन्मदिन के अवसर पर हेमंत सोरेन ने सबसे पहले अपने मां-बाबा से आशीर्वाद लिया। हेमंत के जन्मदिन के अवसर पर देश और राज्य के कोने-कोने से कई लोगों के शुभकामना संदेश आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने उन्हें जन्म दिन अपनी शुभकामनाएं दिए। वहीं, सीएम ने कहा कि सभी के इस अपार स्नेह, प्यार और आशीर्वाद से अभिभूत हूं। आप सभी का यह साथ मुझे दिन-रात झारखंड वासियों के हक-अधिकार के लिए काम करने की शक्ति देता है। हेमंत की शादी ओडिशा के मयूरभंज की रहने वाली कल्पना सोरेन से हुई है। हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के दो पुत्र हैं। उनकी पत्नी कल्पना अभी राजनीति से दूर हैं, वह एक स्कूल चलाती हैं और सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं।

नेमरा से निकला राज्य का सीएम

हेमंत सोरेन का जन्म 10 अगस्त, 1975 को रामगढ़ जिला के नेमरा में हुआ था। हेमंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सुप्रीमो सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के पुत्र है। हेमंत सोरेन राज्य के दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य के विकास में महत्भूत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सबसे पहले जुलाई 2013 से दिसंबर 2014 तक राज्य के मुख्यमंत्री बने थे, वहीं, दूसरी बार 29 दिसंबर, 2019 को राज्य के 5वें मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य का कमान संभाल रहे हैं।

शुरुआती पढ़ाई बोकारो से हुई

हेमंत सोरेन ने अपनी शरुआती पढ़ाई बोकारो सेक्टर-4 स्थित सेंट्रल स्कूल से की। 1989 में हेमंत सोरेन ने पटना के एमजी हाइ स्कूल में 10वीं कक्षा में दाखिला लिया। 1990 में उन्होंने बोर्ड की परीक्षा पास की। पटना विश्वविद्यालय से आइएससी 1994 में किया। इसके बाद हेमंत ने बीआइटी मेसरा में इंजीनियरिंग में दाखिला लिया। हेमंत सोरेन, इंजीनियरिंग ड्रॉप आउट हैं।

2005 में पहला चुनान लड़े व हार गए

हेमंत सोरेन झारखंड छात्र मोर्चा की जिम्मेदारी साल 2003 में में संभाली। साल 2005 में दुमका विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। स्टीफन मरांडी से हार गए। 23 दिसंबर 2009 को दुमका से वर्तमान विधानसभा के लिए विधायक चुने गए। हेमंत सोरेन के बड़े भाई दुर्गा सोरेन की अचानक मृत्यु हो गई। हेमंत सोरेन साल 2009 में ही संसद के उच्च सदन राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए। लेकिन जनवरी 2010 में उन्होंने सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया। अर्जुन मुंडा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में डिप्टी सीएम बनें ।

पुराने गाने के हैं शौकिन

हेमंत सोरेन हेमंत सोरेन गाड़ियों के शौकीन है, अक्सर उन्हें गाड़ियां चलाते देखा गया है। कई मौकों पर वह खुद गाड़ी चलाते हैं। हेमंत सोरेन लंबी ड्राइव पर ही खुद ही गाड़ी ड्राइव करते हैं और लंबी ड्राइव में उन्हें अपनी गाड़ी में गाने सुनने का भी शौक है। उनकी गाड़ी में अक्सर पुराने गानों की प्ले लिस्ट होती है।

Leave a Response