
मुंबई इंडियंस के हुए ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या

रांची। टीम इंडिया के बेहतरीन ओपनर शुभमन गिल 2024 में अब इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। गुजरात टाइटंस फ्रैंचाइजी ने सोमवार को इसका ऐलान किया। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के टीम छोड़ने की वजह से यह बदलाव हुआ है। पड्या मुंबई टीम से जुड़ गए। हार्दिक अगले सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलेंगे। मुमई ने भी इसकी आधिकारिक घोषणा आज सोशल मीडिया पर की। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड पूरा हो गया है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में चले गए हैं। हार्दिक के ट्रेड के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा था कि आखिर अपने पहले ही सीजन में चैम्पियन और दूसरे सीजन में फाइनल तक जाने वाली गुजरात टाइटंस की कमान किसे सौंपी जाएगी। अब गुजरात टाइटंस ने इस सबसे बड़े सवाल से पर्दा उठाकर अपने कप्तान का एलान कर दिया है। गुजरात टाइटंस की टीम ने हार्दिक पांड्या के बदले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया है। गिल का आईपीएल करियर साल 2018 में कोलकाता नाईट राइडर्स की के साथ शुरू हुआ था। शुभमन गिल ने कोलकाता और गुजरात के लिए 91 मैचों में 37.7 की औसत और 134.07 की स्ट्राइक रेट से 2790 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 18 अर्धशतक और 3 शतक निकले हैं।