रांची। ईडी की कार्रवाई को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर शुक्रवार यानि आज सुनवाई होगी। झारखंड हाई कोर्ट में याचिका सूचीबद्द हो गयी है। आज दोपहर बाद इस पर सुनवाई हो सकती है। सुनवाई मुख्य नायाधीश संजय मिश्रा की खंडपीठ में होनी है। चार अक्टूबर को उनकी याचिका हाई कोर्ट में लिस्टिंग हुई थी। 23 सितंबर को मुख्यमंत्री की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, जिसके बाद याचिका में कुछ डिफेक्ट पाए गए थे। अब याचिका 6 अक्टूबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हो गयी। अब सबकी निगाहें कोर्ट पर रहेगी। बता दें कि ईडी ने पांचवीं बार समन जारी करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन मुख्यमंत्री उस दिन भी पेश नहीं हुए। उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका होने का हवाला दिया था। जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व डीसी और कारोबारी विष्णु अग्रवाल समेत कई लोग पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं। इसी मामले में ईडी को मुख्यमंत्री से पूछताछ करनी है। जिसके लिए ईडी ने उन्हें अब तक 5 बार समन भेजा है।
add a comment