रांची! इस वक्त एक बड़ी खबर है. महागठबंधन दल के नेता चंपई सोरेन ने कहा कि राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. राज्यपाल से यह मुलाकात बहुत ही अच्छा रहा. राज्यपाल ने बहुत ही सौहागपूर्ण माहौल में हम लोगों से बातचीत की. हम लोगों ने राज्यपाल से कहा कि आपको एक दिन पहले ही 47 विधायकों का समर्थन पत्र सौंप दिए थे. राज्य बिना सरकार की चल रही है, ऐसे में जल्द से जल्द सरकार बनाने का न्योता दें. चंपई सोरेन ने कहा कि कल यानी शुक्रवार को राज भवन जाकर शपथ लेंगे और सरकार का गठन कर लेंगे. वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार बनाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. हम लोगों के पास संख्या बल से ज्यादा विधायक है। इसलिए हम लोग कल सरकार का गठन कर लेंगे. आपको बता दे कि आज ही चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था जिस पर राज्यपाल ने शाम 5:00 बजे का निमंत्रण दिया था इसके बाद चंपई सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन दल के नेता राज्यपाल से मिले. चंपई सोरेन के अलावा आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, विनोद सिंहऔर प्रदीप यादव ने राज्यपाल से मुलाकात किए.