रांची! झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार जेल भेज दिया गया है. रांची के pmla कोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच हेमंत सोरेन को जेल ले जाया गया. इस दौरान होटवार जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, किसी को भी उसे रास्ते में जाने की इजाजत नहीं दी गई है. ईडी ने कोर्ट से हेमंत सोरेन का 10 दिनों का रिमांड मांगा था. बहस के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया, अगली सुनवाई 2 फ़रवरी को होगी. हेमंत सोरेन को अपर डिवीजन सेल में रखा जायेगा. आपको बता दे की 31 जनवरी की रात को ed ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास में पूछताछ करने के बाद अरेस्ट कर लिया था. इसके बाद ed की टीम रात के 10 बजे अरेस्ट करके एयरपोर्ट रोड स्थित ed कार्यालय लेकर आ गई. 31 की पूरी रात हेमंत सोरेन की ed कार्यालय में ही गुजरी. 1 फरवरी को ed हेमंत सोरेन को लेकर pmla कोर्ट भारी सुरक्षा के बीच पहुंची. यहां ed ने 10 दोनों का रिमांड कोर्ट से मांगा लेकिन कोर्ट ने 8 दिन का रिमांड हेमंत सोरेन को लेकर ed को दिया.
add a comment