फादर्स डे आज: आपके ही नाम से जाना जाता हूं “पापा”, भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी…..


फादर्स डे स्पेशल न्यूज
रांची। कहने वाले ने क्या खूब कहा है- मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से, ना जाने पापा ने कौनसी ऊंगली को पकड़कर चलना सिखाया था। पिता और बच्चों का रिश्ता बहुत ही खास होता है। इसी खास रिश्ते को मनाने के लिए पूरी दुनिया आज के दिन फादर्स डे के रूप में मनाती है। फादर्स डे हर साल जून के तीसरे हफ्ते में मनाया जाता है। 18 जून यानि संडे को इस बार फादर्स डे मनाया जा रहा है। आज के दिन अपने पिता के साथ समय बिताएं व उन्हें खूब प्यार दे। इस साल फादर्स डे की थीम हमारे जीवन के महानतम नायकों का जश्न है। यह थीम हमारे जीवन में पिता व उनके महत्व को दर्शाती है।
News Box Bharat latest news
add a comment