इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने स्लम के बच्चों के साथ खूब मौज मस्ती किए | रूट व स्टोक्स ने बच्चों का दिल जीता


रांची। किसी भी खेल के खिलाड़ी बड़े ही मिलनसार व मौज मस्ती करने वाले होते हैं। खासकर जब बच्चों की बात आती है तो ये खिलाड़ी उनसे ऐसे मिलते है मानो कोई परिवार को सदस्य हो। कुछ ऐसा ही नाजारा बुधवार को जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में देखने को मिला। जब इंग्लैंड के बड़े बड़े क्रिकेटर रांची स्लम के बच्चों के साथ मौज मस्ती करते दिखे। खिलाड़ी ऐसे बच्चों के साथ घुलमिल गए जैसा घर व अपने करीबियों के साथ मिलते हैं। बुधवार को इंग्लैंड की टीम जेएससीए ओवल में नेट प्रैक्टिस कर रही थी। इसी मैदान के एक छोर पर बच्चों का हुजूम बैठा था। उन बच्चों के साथ ब्रिटिश डेप्युटी हाई कमिश्नर डॉक्टर एंड्रयू फ्लेमिंग गपशप कर रहे थे। बच्चे भी उनके साथ खूब बातें कर रहे थे। अचानक इन बच्चों के पास इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार जो रूट आते हैं। बच्चों की खुशी देखने लायक थी। जो रूट आकर बच्चों से पहले हाथ मिलाते हैं फिर उनके साथ बातचीत करना शुरू करते हैं। रूट बच्चों से कहते हैं… बॉलर बनोगे या बैट्समैन। फिर रूट विराट कोहली का नाम लेकर बच्चों से पूछते हैं कि क्या ये तुम्हारा बेस्ट प्लेयर है। लगभग पांच मिनट तक बच्चों के साथ रहकर रूट खूब इंन्जॉय करते हैं। इसके बाद सारे बच्चे जेएससीए के मुख्य ग्राउंड में जाकर इंग्लैंड के सभी प्लेयर्स के साथ समय बिताते हैं। इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स बच्चों के साथ घुलमिल जाते हैं। अचानक स्टोक्स एक बच्चे का नाम हिंदी में पूछते है… आपका क्या नाम है। बच्चे भी स्टोक्स के हिंदी बोलने पर भौचक हो जाते हैं। बच्चे बोलते हैं क्या आप हिंदी भीी बोल लेते हैं। आदर्श सेवा संस्थान की ओर से व CRY (Child right and you), कोलकाता के सहयोग से रांची के गड़ाटोली और कांटाटोली कड़रुपुल टोली के बच्चों को इंग्लैंड के क्रिकेटरों से मिलाया गया था। बड़े बड़े प्लेयर्स से मिलकर बच्चे बहुत खुश हुए। वहीं, क्रिकेटर भी इन बच्चों के साथ बहुत इंन्जॉय किए।
