झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 23 से बजट सत्र में शामिल होंगे या नहीं कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बजट सत्र में शामिल होने वाले पिटीशन पर बुधवार को हुई सुनवाई में दोनों पक्षों को सुनने के बाद पीएमएलए के विशेष अदालत में फैसला रखा सुरक्षित रख लिया। महाधिवक्ता ने कोर्ट में कड़ी दलीले पेश की। लेकिन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। अब गुरुवार यानी आज कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। 23 फरवरी से 2 मार्च तक पांच दिवसीय बजट सत्र का आहूत है। महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा पीएमएलए के विशेष अदालत में आगामी बजट सत्र में शामिल होने को लेकर दायर पिटीशन पर सुनवाई हुई। कोर्ट में भाजपा विधायकों को पूर्व में दिए गए अनुमति का जिक्र किया गया। उन्होंने कहा कि विधायक नलिन सोरेन एवं विधायक ढुल्लू महतो को भी इसी प्रकार से सत्र में शामिल होने की अनुमति मिली थी। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी सत्र में शामिल होने दिया जाए। चुकी सत्र में हर दिन मनी बिल पर वोटिंग होती है ऐसे में इनका वहां रहना जरूरी है। आपको बता दें कि 23 फरवरी से 2 मार्च तक 5 दिनों का सत्र आहूत है। अब कोर्ट गुरुवार को फैसला सुनाएगा की पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बजट सत्र में शामिल होंगे की नहीं।