+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
NewsLatest Hindi News

ईवीएम पर अमेरिकी सवालों को किया खारिज : CEC ने कहा- न ब्लूटूथ | न इंटरनेट… मशीनें पूरी तरह सुरक्षित

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार झारखंड दौरे पर हैं। आज वे सबसे पहले रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा-अर्चना की और हवन किया। इसके बाद, सीसीएल गेस्ट हाउस में आयोजित ‘एक्सपीरियंस शेयरिंग कार्यक्रम’ में 2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनावों में शामिल रहे वॉलंटियर्स से संवाद किया। वॉलंटियर्स ने अपने अनुभव साझा किए, जिन पर आयुक्त ने गंभीर चर्चा करते हुए उनकी सराहना की। इस मौके पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार, एडिशनल सीईओ नेहा, रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ज्ञानेश कुमार ने कहा, ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की सुरक्षा को लेकर दृढ़ता से बयान दिया है कि भारत में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित और हैक-प्रूफ हैं। यह बयान अमेरिकी खुफिया विभाग की पूर्व निदेशक तुलसी गबार्ड और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा उठाए गए सवालों के बाद आया है। इसी कड़ी में, झारखंड दौरे पर मौजूद मुख्य चुनाव आयुक्त ने शनिवार को रामगढ़ जिले में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि झारखंड की देवभूमि पर लोकतांत्रिक उत्साह देखकर गर्व होता है। वॉलंटियर्स के साथ बातचीत से पता चलता है कि यहां लोकतंत्र की नींव मजबूत है। उन्होंने नागरिकों से 18 वर्ष की आयु पूरी होते ही मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का आग्रह भी किया। साथ ही, उन्होंने बताया कि झारखंड में निर्वाचन से जुड़ी कोई लंबित अपील नहीं है, और आयोग की प्राथमिकता है कि “हर मतदाता को सही सूचना और सुरक्षित मतदान का अधिकार मिले।”

ईवीएम पर जोरदार बचाव

ईवीएम की विश्वसनीयता पर जोर देते हुए कुमार ने कहा कि भारतीय ईवीएम इंटरनेट, ब्लूटूथ या इंफ्रारेड से कनेक्ट नहीं होतीं, इसलिए इन्हें हैक करना असंभव है। उन्होंने वीवीपैट सिस्टम का उल्लेख करते हुए बताया, “अब तक 5 करोड़ से अधिक वीवीपैट स्लिप्स की जांच में ईवीएम और स्लिप्स के बीच कोई अंतर नहीं मिला।” उन्होंने दोहराया कि भारत निर्वाचन आयोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मुख्य चुनाव आयुक्त के रामगढ़ दौरे के दौरान चुट्टूपालु घाटी से लेकर रजरप्पा मंदिर तक भारी सुरक्षा तैनात की गई थी। कार्यक्रमों के बाद आयुक्त रामगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पतरातू के लिए रवाना हुए। इस दौरान उनके कार्यक्रमों और बयानों ने चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और जनभागीदारी को लेकर आयोग के दृष्टिकोण को रेखांकित किया। रविवार को दशम फॉल क्षेत्र का दौरा करेंगे।

Leave a Response