बड़ी खबर : नेवरी विकास व चुट्टू के 4 युवा गए मछली मारने | नदी के समीप सभी की मिली लाश | हत्या या डूबने से हुई मौत | पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा
शोएब, मकसूद, आसिफ व शाहिद की मौत
रांची। झारखंड की राजधानी से एक दिल दहला देने वाली खबर है। नेवरी विकास व बीआईटी मेसरा के 4 युवा मंगलवार की सुबह में मछली मारने के लिए रुक्का डैम गए। लेकिन सभी रात में लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने चारो युवा के शव को पोस्टामार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। देर रात newsboxbharat ने चुट्टू से अपने एक सहयोगी से इस मामले की पूरी जानकारी हासिल की। जो खुद देर रात तक इस मामले में गांव के अपने सहयोगियों के साथ बीआईटी मेसरा में मौजूद था। उसने बताया कि नेवरी विकास का शोएब अंसारी व चुट्टू के मकसूद अंसारी, आसिफ व शाहिद नुरुल्लाह बाइक व स्कूटी में सवार होकर सुबह 9 बजे घर से मछली मारने के लिए बीआईटी के समीप नदी के लिए निकले। शाम तक जब युवक घर नहीं पहुंचे तो घर वाले परेशान होने लगे। इसके बाद घर वालों ने मोबाइल में बात करना चाहा, लेकिन सभी के मोबाइल में रिंग होने के बावजूद कोई उठाया नहीं. ऐसे में घर वालों की परेशानी बढ़ती ही चली गई। फिर दोस्तों ने भी मोबाइल में कई बार बात करना चाहा, लेकिन फोन रिसिव नहीं हुआ। तकरीबन 6 बजे नेवरी विकास व चुट्टू के लोग बच्चों को खोजने के लिए निकल पड़े। इस दौरान चारो युवकों के परिजन भी साथ में थे।
नदी के पास मिला शव
गांव के मछुवारों से जब इन चारो युवकों के बारे पूछा गया तो मछुवारों ने बताया कि 4 बजे तक सभी मछली मार रहे थे। इसके बाद लोग गाड़ी के नंबर से जब नदी के करीब पहुंचे तो सभी के होश उड़ गए। क्योंकि मंजर ऐसा था की मुझे जानकारी देने वाला भी बोलने में डर रहा था। उसने बताया की सभी का लाश पड़ा था। देर रात चीख पुकार की आवाज से इलाके में डर का माहौल बन गया था। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था की क्या करे। बीआईटी थाने में फिर इसकी जानकारी दी गई। पुलिस की टीम दलबल के साथ मौके वारदात पर पहुंची। इसके बाद सभी शव को अपने कब्जे में लिया। चारो युवकों में 2 पढ़ाई कर रहा था, जबकि एक गाड़ी खरीद-बिक्री व एक मिस्त्री था। सभी की उम्र 23 से 30 वर्ष के बीच है।
चेहरे पर चोट की निशान
नेवरी व चुट्टू के लोगों का गुस्सा उबाल पर था। झमाझम बारिश के बीच काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। ग्रामीण एसपी भी पहुंच कर लोगों के गुस्से को शांत कराया। वहां के लोगों ने बताया की डूबने से युवकों की मौत नहीं हुई है। चेहरे पर चोट की निशान है। पुलिस ने लोगों से कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ पता चल सकता है। इसलिए पोस्टमार्टम के लिए शव को रिम्स भेजना पड़ेगा। लगभग रात 12.30 बजे सभी शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। अब सुबह बुधवार को नेवरी विकास व चुट्टू के लोग यह जानना चाहेंगे की आखिरी चारो युवकों की मौत कैसे हुई। अब पुलिस इन चारों युवकों के मौत पर सच्चाई की पड़ताल करेगी। 4 युवकों की मौत डूबने से हुई या फिर कोई आैर मामला…