आदेश जारी: दुर्गा पूजा पर राज्य कर्मियों को बड़ी सौगात | 19 से अक्टूबर के मासिक वेतन का भुगतान किया जाएगा
रांची । झारखंड सरकार ने दुर्गा पूजा के अवसर पर राज्य कर्मियों को बड़ी सौगात दी है। राज्यभर में कार्य कर रहे सचिवालय संवर्ग, राज्य सरकार के कर्मियों, हाईकोर्ट, विधानसभा सचिवालय में कार्यरत कर्मियों/पदाधिकारी के लिए दुर्गा पूजा से पहले भुगतान का आदेश सभी विभागों को जारी कर दिया है। वित्त विभाग ने जारी संकल्प में यह भी कहा है कि वेतन का भुगतान 19 अक्टूबर 2023 से शुरू किया जाए। दुर्गा पूजा को देखते हुए राज्य भर के कर्मचारी ये आस लगाए थे कि सरकार का वेतन भुगतान का आदेश कब तक संभव हो पाएगा। मालूम हो की दुर्गा पूजा 15 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है।
add a comment