+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, November 29, 2023
News

बिग ब्रेकिंग: चिरौंदी के पास गोलीबारी में 2 की मौत

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the story

रांची। रविंद्र नगर चिरौंदी साइंस सिटी के पास गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गयी। अपराधियों ने एक जूस दुकान के मालिक व उनके स्टाफ को गोली मारकर हत्या कर दी। जूस काउंटर के संचालक की मौके पर मौत हो गई, वहीं स्टाफ को आनन- फानन में रिम्स में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। यह घटना राजधानी के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित चिरौंदी में हुई। बाइक सवार अपराधियों ने चिरौंदी साइंस सिटी के पास जूस काउंटर संचालक और उसके स्टाफ को गोली मारकर फरार हो गए। मरने वालों में रोहन और मुकेश नाम का युवक शामिल है। इधर पुलिस मौके पर पहुंच कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने और अपराधियों की धर पकड़ में जुट गई है। एसएसपी, सिटी एसपी और FSL की टीम पहुंच कर जांच में जुट गई।

Leave a Response