+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, January 14, 2025
News

हंगामें के बीच सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित | 137 दिन बाद राहुल गांधी संसद पहुंचे | हुआ जोरदार स्वागत

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। राहुल गांधी की संसद सदस्यता फिर से बहाल हो जाने से उत्साहित कांग्रेस के सांसदों ने सोमवार को सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होने पर राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। कांग्रेस सांसदों के नारे के जवाब में भाजपा की तरफ से भी कांग्रेस और चीन के संबंधों को लेकर कांग्रेस चीनी भाई-भाई के नारे लगाए। भाजपा सांसद कुछ देर बाद शांत हो गए, लेकिन कांग्रेस सांसदों की तरफ से लगातार राहुल गांधी को लेकर नारे जारी रहे। इस बीच कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी सांसद भी मणिपुर की अपनी पुरानी मांग को लेकर लगातार नारेबाजी करते रहे। सदन में लगातार जारी नारेबाजी से नाराज लोक सभाअध्यक्ष ओम बिरला ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सदन नारेबाजी करने के लिए नहीं है। प्रश्नकाल को नहीं चलने देना ठीक नहीं है, लेकिन इसके बावजूद नारेबाजी जारी रही। हंगामे और नारेबाजी को देखते हुए लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी। इसके बाद फिर हंगामा सदन में हुई, सदन की कार्यवाही स्पीकर ने 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

राहुल का जोरदार स्वागत

संसद सदस्यता बहाली के बाद राहुल गांधी सोमवार को संसद पहुंचे।137 दिन बाद संसद पहुंचे राहुल गांधी का INDIA गठबंधन के सांसदों ने स्वागत किया। इससे पहले राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो भी बदल लिया। इसमें उन्होंने संसद का सदस्य लिखा है, राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं.

Leave a Response