

रांची। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। नशे की हालत में पिता ने अपने बच्चों की पिटाई कर दी, जिसमें एक बेटी की मौत हो गई। वहीं, दो बेटी और एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायल बच्चों का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है। पुरुलिया के दिगसिली गांव का रहने वाला प्रभाष महतो शुक्रवार को नशे की हालत में अपने घर पहुंचा और अपने चारों बच्चों की जमकर पिटाई कर दी। आनन-फानन में परिजन सभी बच्चों को लेकर पुरुलिया के एक अस्पताल में पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बाकि तीनों घायल बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन घायल बच्चों को लेकर रिम्स लेकर पहुंचे। रिम्स इमरजेंसी में तीनों बच्चों का इलाज चल रहा है।