+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
CricketNews

ICC 2023 ODI WORLD CUP: चैंपियन टीम को मिलेंगे 33 करोड़ रुपए

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

हर मैच के विजेता को भी 3.3 लाख रुपए दिए जाएंगे

प्रतियोगिता के लिए कुल 83 करोड़ रुपए की राशि रखी गई है

रांची। अगले महीने शुरू होने वाले आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप के विजेता टीम को लगभग 33 करोड़ रुपए (40 लाख डॉलर) की इनामी राशि दी जाएगी। आईसीसी ने 5 अक्तूबर से अहमदबाद में शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए कुल 83 करोड़ रुपए (1 करोड़ डॉलर) की पुरस्कार राशि को तैयार किया है। उपविजेता टीम को भी लगभग 16.5 करोड़ रुपए मिलेंगे। साथ ही सेमी फाइनल तक पहुंचने वाली अन्य दो टीमों को भी 6.6 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके अलावा ग्रुप स्टेज में टूर्नामेंट से बाहर होने वाली अन्य छह टीमों को भी 83 लाख रूपए मिलेंगे। हर मैच के विजेता को भी 3.3 लाख रुपये दिए जाएंगे। भारत इस विश्व कप के लिए मेजबान के तौर पर सीधा क्वालिफाई कर चुका था। इसके अलावा 2020-23 के वनडे सुपर लीग के अपने प्रदर्शन के आधार पर न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने भी इस टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की की। श्रीलंका और नीदरलैंड्स इस साल जून-जुलाई में खेले गए क्वालिफायर में खेल के आधार पर इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने हैं।

45 राउंड रॉबिन मैच खेले जाएंगे

10 टीमों एक दूसरे के खिलाफ एक बार भिड़ेंगी और ऐसे 45 राउंड रॉबिन मैच खेले जाएंगे। शीर्ष की चार टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी, जो 15 नवंबर को मुंबई और 16 नवंबर को कोलकाता में खेली जाएंगी। टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में 2019 के फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड अहमदाबाद में भिड़ेंगी। मेजबान भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 8 अक्तूबर को होगा और पाकिस्तान के खिलाफ उनकी राइवलरी की अगली कड़ी 14 अक्तूबर को अहमदबाद में होगी। कुल 10 शहरों में मैच खेले जाएंगे और फाइनल भी 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।

Leave a Response