

रांची। रविवार देर रात चुटिया थाना क्षेत्र के एक्सट्रीम बार में हुए डीजे संदीप प्रमाणिक के हत्या का आरोपी अभिषेक व मारपीट मामले में रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। बार हत्याकांड मामले में न सिर्फ हत्यारे अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया गया है, बल्कि बार में हत्या से पहले हुई मारपीट में शामिल अन्य लोगों के साथ-साथ अभिषेक के पिता को भी गिरफ्तार किया गया है। हत्याकांड और मारपीट मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बता दें कि रविवार को हुए बवाल के बाद डीजे संदीप की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। SSP चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि बार कांड में दो मामले दर्ज किए गए थे। पहला मामला डीजे संदीप के हत्या कांड का था, जिसमें कुल पांच लोग गिरफ्तार किए गए। संदीप हत्याकाण्ड में मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह, साक्ष्य छुपाने और अभिषेक की मदद करने के आरोप में उसके पिता संजय सिंह और उसके तीन दोस्तों आलोक सिंह, प्रतीक और शमसुद्दीन को गिरफ्तार किया गया। वहीं, दूसरे मामले में अभिषेक सिंह और उसके साथियों से मारपीट करने के मामले में बार से जुड़े 9 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
सीसीटीवी कैमरे से हुई पहचान
रविवार की देर रात सबसे पहले अभिषेक सिंह और उसके साथियों के साथ एक्सट्रीम बार के बाउंसर और बार मालिक के कुछ करीबियों ने बेरहमी के साथ मारपीट की थी। मारपीट का पूरा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। मारपीट से आहत होकर ही अभिषेक सिंह ने बार में घुसकर फायरिंग की, जिसमें डीजे संदीप की मौत हो गई थी।