सीएए सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग 2024 : बरियातू, जेएसएसपीएस व गाड़ी होटवार जीते | मेकॉन को आदर्श ने रोका
रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में मेकॉन की मजबूत टीम को आदर्श अकादमी ने गोल रहित पर रोक दिया। खेल गए अन्य मुकाबलों में बरियातू, जेएसएसपीएस व गाड़ी होटवार की टीम ने जीत दर्ज की। खेलगांव होटवार के प्रैक्टिस ग्राउंड में पहला मैच रुपुपीढ़ी व गाड़ीहोटवार के बीच खेला गया। मुकाबले में गाड़ी होटवार ने रुपुपीढ़ी को 1-0 से हराया। 37वें मिनट में एकमात्र गोल अमित ने किया। दूसरे मैच में जेएसएसपीएस ने आसानी से कांके को 2-0 से पराजित किया। 30वें मिनट में कृष्ण कुमार व 50वें मिनट में महेंद्र बेदिया ने गोल मारा। वहीं, स्टेडियम ग्राउंड में खेले गए पहले मुकाबले में आदर्श की टीम ने मकॉन को 0-0 पर रोक दिया। दूसरे मैच में राजा स्पोर्ट्स बरियातू ने फोर एस क्लब बड़ाम को 3-0 से धोया। 23वें मिनट में तौहिद अहमद, 37वें मिनट में बिनोद मरांडी व 48वें मिनट में मनोज मरांडी ने गोलकर टीम को बड़ी जीत दिला दी।
29 मई के मुकाबले
प्रैक्टिस ग्राउंड : अरगोड़ा बनाम आरएफए (2.30 बजे से), बड़ा घाघरा बनाम बहु बाजार (3.45 बजे से)
स्टेडियम ग्राउंड : सेरसा बनाम अमर भारती (2.30 बजे से), स्वर्णरेखा बनाम जय जवान (3.45 बजे से)