+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, February 14, 2025
NewsSport

डीसी ने खेलकूद विभाग की समीक्षा करते हुए कहा- मोरहाबादी में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट समय पर पूरा करें

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

झारखंड लेटेस्ट न्यूज

रांची। समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित अपने कार्यालय कक्ष में डीसी राहुल कुमार ने खेलकूद विभाग के अंतर्गत की जा रही कार्यों की समीक्षा बैठक कर विस्तार चर्चा की। उपायुक्त ने खेलकूद मद के अंतर्गत चालू योजनाओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए नामकुम अंतर्गत बड़ाम पंचायत में प्रखंड स्तरीय स्टेडियम निर्माण, मोरहाबादी क्रीड़ा केंद्र, द्वारा संचालित मैदान में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, घेराबंदी व अन्य निर्माण कार्य व अनगड़ा में प्रखंड स्तरीय स्टेडियम निर्माण, बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में घास लगाने का कार्य व बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी के ऊपरी तल्ले में ड्रेसिंग रूम निर्माण कार्य, खेलगांव होटवार अवस्थित फ्लैटों का उन्नयन कार्य, इटकी प्रखण्ड के सियारटोली में फुटबॉल स्टेडियम निर्माण कार्य इन सभी को ससमय पूरा कराने एवं इसमें आ रही समस्या को दूर करते हुए इसे पूरा कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। बैठक में उप-विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव , जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता एनआरपी-1 रांची, सागर प्रताप, कनीय अभियंता जिला परिषद शेखर कुमार, सचिव बैडमिंटन संघ एनकेडे, बैडमिंटन कोच उमा रानी पालिथ, प्रबंधक इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम संजू कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

News Box Bharat latest news

Leave a Response