+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
CricketLatest Hindi NewsNewsSportWorld

पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी वेस्टइंडीज की टीम

Share the post

क्रिकेट लेटेस्ट न्यूज

रांची। विश्व विश्व कप क्वालीफ़ायर के सुपर सिक्स में स्कॉटलैंड से मिली करारी हार के बाद वेस्टइंडीज वनडे विश्व कप 2023 से बाहर हो गया है। वे 1975 और 1979 में पहले 2 विश्व कप के चैंपियन और 1983 में उपविजेता थे। वनडे विश्वकप का 13वां संस्करण पहला ऐसा संस्करण होगा जिसमें वेस्टइंडीज भाग नहीं लेगा। वेस्टइंडीज को विश्व कप क्वालीफ़ायर टूर्नामेंट में भाग लेना पड़ा था। क्योंकि वह वनडे सुपर लीग में टॉप 8 में आने में कामयाब नहीं हो पाए थे। सुपर लीग में वे नौवें पायदान पर थे।

वनडे विश्वकप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी

इस वनडे विश्वकप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। मेजबान (भारत) सहित आठ अन्य टीमें पहले ही विश्व कप ले लिए क्वालीफ़ाई कर चुकी हैं। इसके अलावा क्वालीफ़ायर टूर्नामेंट में फ़ाइनल खेलने वाली दो टीमें विश्वकप की नौवीं और 10वीं टीम बनेगी। क्वालीफ़ायर टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की टीम ज़िम्बाब्वे, नीदरलैंड्स, यूएसए और नेपाल के साथ ग्रुप ए में थी।

लीग चरण में ज़िम्बाब्वे-नीदरलैंड्स ने हराया

लीग चरण में इस ग्रुप की टॉप तीन टीमें सुपर सिक्स में पहुंची थी। हालांकि लीग चरण में वेस्टइंडीज को ज़िम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और नियमों के मुताबिक सुपर सिक्स में पहुंचने वाली टीमों के पास लीग चरण के भी अंक थे। सुपर सिक्स में अंकों के गणित को इस तरह से समझिए- लीग स्टेज़ से आपके ग्रुप की जो टीम सुपर सिक्स में पहुंची है, उसे अगर आपने लीग स्टेज में हराया था या अगर आपको उस टीम के खिलाफ हार मिली थी तो वह अंक सुपर सिक्स में भी आपके साथ बना रहेगा। उदाहरण के लिए ज़िम्बाब्वे की टीम ने लीग स्टेज में अपने ग्रुप की वेस्टइंडीज और नीदरलैंड्स को हराया था, इसीलिए सुपर सिक्स में उनके पास पहले से ही 4 अंक थे। वहीं वेस्टइंडीज की टीम को लीग स्टेज में ज़िम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के खिलाफ हार मिली थी, उसी लिए सुपर सिक्स में उनके पास शून्य अंक था। इसी नियम के तहत सुपर सिक्स में श्रीलंका की टीम के पास भी 4 अंक थे। ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका की टीम ने सुपर सिक्स में अपनी शुरुआत जीत के साथ की थी और इस तरह से उनके खाते में कुल छह अंक हो गए थे।

वेस्टइंडीज को सुपर सिक्स के 3 में से 3 मैच जीतने थे

ऐसे में अगर वेस्टइंडीज की टीम फ़ाइनल में पहुंचने की प्रतिस्पर्धा में बने रहना चाहती थी तो उन्हें सुपर सिक्स के तीन में से तीन मैच जीतने थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और उन्हें स्कॉटलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। सीमित ओवर के क्रिकेट में वेस्टइंडीज की टीम पिछले कई सालों से लगातार ख़राब प्रदर्शन करते आ रही है। 2019 के विश्व कप में भी उन्हें क्वालीफ़ाई करने के लिए वाली क्वालीफ़ायर खेलना पड़ा था। 2022 की टी20 विश्व कप में वह सुपर 12 में पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाए थे। उस दौरान भी उन्हें स्कॉटलैंड और आयरलैंड की टीम के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा था।

स्कॉटलैंड 7 विकेट से जीता मैच

विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स राउंड में स्कॉटलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.5 ओवर में 181 रन के स्कोर पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए बल्लेबाजी में सबसे अधिक जेसन होल्डर 45 रन बनाए। इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड ने 43 गेंद में 36 रनों का योगदान दिया। जबकि ब्रेंडन किंग ने 22 और निकोलस पूरन ने 21 रन बनाए। वहीं इस स्कोर के जवाब में स्कॉटलैंड की टीम ने 43.3 ओवर में सिर्फ 3 विकेट गंवाकर 185 रन बना लिए। इस तरह टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल कर वेस्टइंडीज को विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड के लिए मैथ्यू क्रॉस ने 74 रन और ब्रेंडन मैक्लुन ने 69 रनों की पारी खेली।

News Box Bharat latest news

Leave a Response