+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, January 14, 2025
NewsSocial

रांची रेलवे स्टेशन में बहुत जल्द मिलेगा 20 रुपए में भरपेट भोजन | जानें झारखंड के किन-किन स्टेशन में मिलेगा सस्ता भोजन

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। देश में रोजाना हजारों ट्रेन चलती है। सबसे ज्यादा लोग जनरल डिब्बे में ही सफर करते हैं। ऐसे में जनरल क्लास डिब्बों में खाने की सुविधा ना होने के कारण लोगों को काफी दिक्कत होती थी। अब भारतीय रेल ने जनरल कोच के यात्रियों के लिए किफायती दामों पर भोजन और शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था शुरू कर दी है। भारतीय रेल की ये सुविधा देश भर के 50 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर शुरू हो चुकी है और जल्द ही अन्य चिन्हित स्टेशनों पर भी शुरू की जाएगी, जिसमें जनरल कोच के यात्री कोच के बाहर लगे स्टॉल पर महज 20 रुपए में भरपेट भोजन कर सकेंगे। इस सुविधा के अंतर्गत यात्रियों को भोजन करने के लिए 2 ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें पहले मील की कीमत महज 20 रुपए की होगी जिसमें 7 पूडी, आलू की सब्जी व आचार मिलेगा। वहीं, दूसरे मील की कीमत 50 रुपए होगी, जिसमे विभिन्न ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें राजमा व छोले चावल या खिचड़ी या कुलचे या छोले-भटूरे या पाव भाजी या मसाला डोसा उपलब्ध होगा। यात्रियों को प्रदान किया जाने वाला ये भोजन स्वच्छ और शुद्ध होगा। रांची रेलवे स्टेशन में अभी इसकी शुरुआत नहीं हुई है। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार सप्ताह भर के अंदर यहां भी यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी। ऐसा होने से यात्रियों को कम पैसे में भी भरपेट भोजन आसानी से मिल सकेगा।

रेलवे 20 रुपए में क्या- क्या खाने देगी

बता दें कि इसके लिए प्लेटफार्म पर व्यवस्था की जाएगी। खाने का स्टॉल प्लेटफॉर्म पर ऐसी जगह पर लगाया जाएगा, जहां जनरल क्लास के डिब्बे रूकते हैं। 20 रुपये में यात्रियों को सात पूरी, आलू की सूखी सब्जी और अचार दिया जा रहा है। इस सुविधा को एक्सटेंडेड सर्विस काउंटर नाम दिया गया है और इसे सभी जोनल रेलवे को व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

50 रुपये में स्‍नैक्‍स मील

यहां पूरी, आलू की सूखी सब्जी के साथ ही राजमा चावल भी रखा जाएगा। इसे स्‍नैक्‍स मील नाम दिया गया है। इस स्‍नैक्‍स मील में छोलू भटुरे जैसी चीजें भी होगी। यह सब कुछ आपको केवल 50 रुपये में मिलेगा। 

इन जगहों पर यह सुविधा मिलेगी

रांची, पूर्वी जोन में बालासोर, आसनसोल, जसीडीह, दुर्गापुर, मधुपुर, सियालदह, कटिहार, खड़गपुर, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार, हिजली, न्यू तिनसुकिया, रक्सौल, समस्तीपुर, धनबाद, कामाख्या, बक्सर, बेतिया, मोकामा, नरकटियागंज, बख्तियारपुर, कियूल, झारसुगुड़ा और टाटानगर में यह सुविधा मिलेगी। बाकी राज्य भी जल्द यह सुविधा शुरु कर देगें।

अगर आपको यह स्टोरी/खबर अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी/खबर पढ़ने के लिए जुड़े रहें NEWS BOX BHARAT के साथ।

Leave a Response