+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
News

मेकॉन कॉलोनी में रामनाथ के मौत के बाद हंगामा । भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

Share the post

रांची। मेकॉन कॉलोनी में सुरक्षा में तैनात गार्ड के द्वारा मारपीट करने के कारण मेकॉन झोपड़ी बस्ती के रहने वाले रामनाथ महतो की मौत आज इलाज के दौरान हो गई। मौत की खबर जैसे ही मोहल्ले के लोगों को मिली, उसके बाद जमकर हंगामा मेकॉन कंट्रोल रूम में किया। भारी संख्या में महिला- पुरुष कंट्रोल रूम रूम पहुंच गए और हंगामा करने लगे। हटिया डीएसपी, डोरण्डा थाना प्रभारी, एयरपोर्ट थाना प्रभारी भारी संख्या में जवानों के साथ मोर्चा को संभाले। हटिया डीएसपी राजा मित्रा ने आक्रोशित लोगों को समझाते हुए पहले रामनाथ महतो के परिवार से fir कराने को कहा। साथ ही लोगों को कहा कि जांच की जा रही है। इसमें जो भी दोषी होंगे उसे कड़ी सजा दी जाएगी। बता दें कि दो दिन पहले टुक टुक चला रहे रामनाथ का मामूली सा एक्सीडेंट कार से स्टेडियम के पास हो गया था। इसी के बाद गार्ड से विवाद हुआ, इसी दौरान गार्ड लोगो ने मिल कर रामनाथ को खूब मारा।

Leave a Response