इंफाल में मंत्री के घर का दृश्य
मणिपुर लेटेस्ट न्यूज
रांची। मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब इंफाल के कोंगबा में गुरुवार की देर रात केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री आरके रंजन सिंह के आवास पर भीड़ ने आग लगा दी। मंत्री ने कहा कि मैं इस वक्त आधिकारिक काम के लिए केरल में हूं। शुक्र है कल रात मेरे घर पर कोई घायल नहीं हुआ। बदमाशों न् पेट्रोल बम फेंककर आए व मेरे घर को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि मेरे गृह राज्य में जो हो रहा है, उसे देखकर बहुत दुख हो रहा है। मैं अब भी शांति की अपील करता रहूंगा। इस तरह के हिंसा करने वाले बिल्कुल ही अमानवीय है। इससे पहले मणिपुर में 14 जून को 9 लोगों की मौत हो गई थी। सरकार ने राज्य में इंटरनेट पर प्रतिबंध 20 जून तक बढ़ा दिया है।
News Box Bharat latest news
add a comment