+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
Politics

बाबूलाल मरांडी का ट्वीट । आपरेशन क्लीन झारखंड में कचरा सफाया मूवमेंट का अगला शिकार कौन?

Share the post

रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करके एकबार फिर राजनीतिक गलियारों में बहस का मुद्दा छोड़ दिया है। बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए पूछा, आप्रेशन क्लीन झारखंड में कचरा सफाया मूवमेंट का अगला शिकार कौन? सुना है इसे लेकर कई भ्रष्ट नौकरशाहों, बिचौलियों, दलालों की रातों की नींद हराम है, साँसें फूल रही है। उम्मीद है यह सब देखकर राज्य के नौकरशाह सबक लेंगे।

Leave a Response