
रांची। झारखंड की राजधानी रांची में पहली बार 10 लेन की आधुनिक सड़क का निर्माण होने जा रहा है, जिसकी अनुमानित लागत ₹301 करोड़ होगी। धुर्वा स्थित विवेकानंद स्कूल के सामने से नयासराय होते हुए रिंग रोड तक यह सड़क बनेगी। इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है, और डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को तकनीकी स्वीकृति भी मिल चुकी है।

रांची में बनेगी ट्रैफिक मुक्त सड़क
यह सड़क पूरी तरह ट्रैफिक मुक्त होगी और आधुनिक तकनीकों से बनाई जाएगी। मुख्य मार्ग छह लेन का होगा, जिसमें वीवीआईपी, वीआईपी सहित अन्य वाहनों का परिचालन होगा। वहीं, दोनों किनारों पर दो-दो लेन का सर्विस रोड बनाया जाएगा, जिस पर स्थानीय वाहनों का आवागमन होगा।
विवेकानंद स्कूल से रिंग रोड तक होगा विस्तार
विवेकानंद स्कूल के बाद जो सड़क जगन्नाथपुर मंदिर और हाईकोर्ट होते हुए आगे बढ़ती है, उसे 10 लेन में विकसित किया जाएगा। मौजूदा फोरलेन सड़क को छह लेन का बनाया जाएगा, और दोनों ओर दो-दो अतिरिक्त लेन जोड़ी जाएंगी। सीआरपीएफ कैंप के पास से यह सड़क ग्रीन फील्ड परियोजना के तहत बनेगी, जहां पूरी तरह से नई सड़क का निर्माण होगा।
नयासराय के बाद संकीर्ण होगी सड़क
नयासराय आरओबी तक यह सड़क 10 लेन की होगी। इसके बाद सड़क का विस्तार दो लेन में सीमित हो जाएगा। रिंग रोड तक की सड़क टू-लेन होगी, लेकिन दोनों किनारों को पक्का किया जाएगा, जिससे आवागमन में सुविधा हो।
साइकिल ट्रैक और सोलर लाइटिंग जैसी सुविधाएं
सड़क पर स्मार्ट रोड की तर्ज पर दोनों किनारों पर साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा। इस ट्रैक पर सोलर प्लेट्स लगाई जाएंगी, जो सड़क पर लाइटिंग के लिए ऊर्जा प्रदान करेंगी। बेहतर ड्रेनेज सिस्टम, बैठने की व्यवस्था, और सौंदर्यीकरण के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा।
निर्माण का रूट
- विवेकानंद स्कूल से जगन्नाथपुर मंदिर और हाईकोर्ट होते हुए रिंग रोड तक सड़क का विस्तार होगा।
- सीआरपीएफ कैंप के आगे से यह सड़क दायां घूमकर रिंग रोड से जुड़ेगी।
- नयासराय आरओबी के बाद सड़क दो लेन में परिवर्तित होगी।
यह परियोजना राजधानी रांची में आवागमन को सुगम बनाने और यातायात को बेहतर बनाने के उद्देश्य से तैयार की गई है।