

रांची। पुणें में MIT वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित capacity building programme for legislators में अध्यक्ष झारखंड विधानसभा रबीन्द्रनाथ महतो शामिल हुए। राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से भाग लेने वाले सदस्यों का capacity building programme for legislators के दूसरे सत्र को रबीन्द्रनाथ महतो ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विधायिका का कार्य कानून बनाना है, परंतु विधेयकों पर कम चर्चा होना चिंताजनक है। विधानसभा सत्र को नहीं चलने दिए जाने की नई परिपाटी शुरू हई है, जो किसी भी स्थिति में लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। हमें इन विषयों पर गंभीरता से सोचने की ज़रूरत है। रबीन्द्रनाथ महतो इस सम्मेलन में 14वां नेशनल कॉन्क्लेव भारतीय छात्र संसद की उद्घघाटन समारोह में भी भाग लिए। झारखंड विधानसभा के सदस्य जो इस कार्यशाला में भाग ले रहे है विभिन्न समितियों के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों से आए सदस्यों के साथ ,राज्य के विभिन्न योजनाएं जो उनके राज्यों में फलीभूत हो रहे हैं तथा विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा किए। राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन को संबोधित करते हुए रबीन्द्रनाथ महतो revadi culture : A Fiscal burden or necessary support विषय पर अपना वक्तव्य रखेंगे।