कल पीएम रात 9 बजे पहुंचेंगे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट | राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे स्वागत
रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे में बड़ा बदलाव हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 14 नवंबर की रात रांची पहुंचेंगे। पीएम रात 9 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से सड़क मार्ग से राजभवन के लिए रवाना हो जाएंगे। रात्रि विश्राम राजभवन में ही पीएम करेंगे। प्रधानमंत्री का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनका स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री का काफिला बिरसा चौक होते हुए राजभवन पहुंचेगा। प्रधानमंत्री के दौरे में हुए अचानक बदलाव को लेकर आपात बैठक बुलाई गयी थी। इस बैठक में सुरक्षा और कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है।
चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस
एयरपोर्ट से राजभवन के बीच चप्पे-चप्पे पर पुलिस और विशेष फोर्स को तैयार किया जाएगा। उनकी सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट से राजभवन के बीच सभी चौक-चौराहों और कनेक्टिंग सड़कों पर बैरिकेडिंग का काम शुरू हो गया है। पीएम राजभवन जाते वक्त वह गाड़ी के भीतर से ही लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे।
15 को सुबह 10 बजे खूंटी के लिए उड़ान भरेंगे
15 नवंबर को सुबह 10 बजे पीएम बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। एयरपोर्ट पहुंचते ही हेलीकॉप्टर से भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी स्थित उलीहातू के लिए रवाना होंगे। 1 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। पीएम के झारखंड दौरे से भाजपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं। उनके स्वागत के लिए पार्टी स्तर पर विशेष तैयारी की जा रही है। शहर के सभी चौक चौराहों पर उनके होर्डिंग लगाए जा रहे हैं। एनएसजी की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था को अपने हाथों में ले लिया है।
रांची आईआईटी के नवनिर्मित भवन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को रांची स्थित बिरसा मुंडा की जन्म स्थली उलीहातू से प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस दौरान उनके द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन की तीन प्रोजेक्ट का ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन किया जाना है। जिसमें धनबाद का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आईआईटी आईएसएम और रांची आईआईटी के नवनिर्मित भवन का ऑनलाइन उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे. इसके साथ ही रांची के कांके स्थित सांगा में बन रहे भारतीय सूचना प्रद्योगिकी संस्थान के लिए बन रहे भवन का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 6 IAS और 5 IPS लगाए गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची-खूंटी दौरे पर सुरक्षा को लेकर झारखंड सरकार की तरफ से कार्यक्रम स्थलों पर 6 आईएएस और 5 आईपीएस प्रतिनियुक्त किए गए हैं। ऐसे पीएम सुरक्षा की जिम्मा एसपीजी ने संभाल लिया है। प्रधानमंत्री का बिरसा मुंडा मेमोरियल रांची, उलीहातु खूंटी और बिरसा कॉलेज मैदान खूंटी में कार्यक्रम है। कार्यक्रमों के संचालन, प्रोटोकॉल और सुरक्षा निर्धारित मापदंड के अनुसार सभी वरीय अफसर की प्रतिनियुक्ति के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल से लेकर सारी जिम्मा एसपीजी सुरक्षा संभालती है। रांची और खूंटी के सभी कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को लेकर एसपीजी से लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय ने मिलकर तैयारी की है। 11 नवंबर को एसपीजी की टीम में रांची एयरपोर्ट और खूंटी के दोनों कार्यक्रम स्थलों का जायजा भी लिया।