मामला धनबाद के तेतुलिया रेलवे पुल के समीप का
रांची। गोरखपुर से हटिया जा रही मौर्य एक्सप्रेस में महिला यात्री झपट्टामार का शिकार हो गई। इस दौरान अपराधी ने महिला का सामान लेकर चलती ट्रेन से कूद गया। हालांकि उसे पकड़ने की कोशिश में वह भी ट्रेन से कूद गई, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुका था। इस घटना में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी महिला यात्री को धनबाद के कतरास नर्सिंग होम में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस बीच पति स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर सड़क मार्ग के जरिए कतरास आया और पत्नी को लेकर वाहन के जरिए रांची ले गया। मामला धनबाद के तेतुलिया रेलवे पुल के समीप का है। महिला का कहना था कि वे लोग बरौनी से रांची स्थित सुखदेव नगर अपने घर जा रहे थे।
महिला का पति भी साथ ही सफर कर रहा था
इधर घटना के वक्त महिला का पति भी साथ ही सफर कर रहा था, लेकिन उसे जानकारी नहीं लगी। इधर घायल महिला ने फोन के जरिये पति को खुद के घायल होने और ट्रेन से गिर जाने की सूचना दी। जिसके बाद पति चंद्रपुरा स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर सड़क मार्ग के जरिए कतरास आया। घटना कतरासगढ़ से स्टेशन से ट्रेन के खुलने के कुछ ही देर बाद हुई। महिला ट्रेन में बाथरूम जा रही थी। इस दौरान गेट पास मौजूद अपराधी पर्स देखकर झपट लिया। गनीमत था कि ट्रेन की गति काफी धीमी थी। कतरास रेल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी महिला यात्री को कतरास लाकर नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया।
धनबाद से चंद्रपुरा स्टेशन के बीच इस तरह की घटनाएं अक्सर होती है
बता दें कि धनबाद से चंद्रपुरा स्टेशन के बीच इस तरह अक्सर घटनाएं सामने आती है। धनबाद से ही अपराधी सवार होते हैं और रास्ते में घटना को अंजाम देकर ट्रेन से कूद जाते है। तीन माह पहले अपराधियों ने छाताबाद पुल के समीप मालगाड़ी के गार्ड पर हमला कर जख्मी कर दिया था। रेल थानेदार नवीन कुमार रजक ने कहा कि लिखित शिकायत नहीं मिली है।