+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
BusinessEconomyNews

सरकार ने टमाटर की थोक कीमत 80 रुपए केजी कर दी | लेकिन कहां | पढ़ें रिपोर्ट

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची में कम से कम 100 रुपए केजी टमाटर बिक रहे

रांची। टमाटर के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कई जगहों पर एक किलो टमाटर की कीमत 250 रुपए तक पहुंच गई है। इसी बीच 16 जुलाई यानि रविवार को केंद्र सरकार ने राहत भरी घोषणा कर दी है। टमाटर के थोक कीमतों को कम करने का फैसला सरकार ने लिया है। इस बात की जानकारी उपभोक्ता मंत्रालय ने दी है। सरकार ने थोक कीमत 90 रुपए से घटाकर 80 रु. कर दी। लेकिन झारखंड में यह लागू नहीं किया गया है। कुछ राज्यों ने रेट कर करने का एलान सरकार ने किया। ऐसे रांची में कम से कम 100 रु. केजी में टमाटर बिक रहे हैं। देश के कई स्थानों पर अब टमाटर की बिक्री 80 रुपए प्रति किलोग्राम में होगी। जुलाई महीने ही शुरुआत से ही लगातार टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं। जिससे जनता के रसोई पर बुरा असर पड़ा है। कई लोगों ने इसका सेवन ही बंद कर दिया है। इससे पहले शुक्रवार को केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल वैन के जरिए रियायती 90 रुपए प्रति किलोग्राम के रेट पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी। शनिवार को कई अन्य शहरों में भी रियायती दरों में टमाटर की बिक्री शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

झारखंड को शामिल नहीं किया गया

देशभर के 500 स्थानों पर सरकार द्वारा सस्ते में टमाटर बेचा जा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) और नेशनल कोऑपरेटिव कंज़्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के जरिए लखनऊ, नोएडा, दिल्ली, वाराणसी, कानपुर, आरा, मुजफ्फरपुर, पटना में रविवार से कम कीमतों में टमाटर की बिक्री होगी। अन्य शहरों में भी इस व्यवस्था का विस्तार जल्द होने की संभावना है। देश के अन्य राज्यों की बात करें तो कई स्थानों पर बारिश और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने के कारण टमाटर के भाव बढ़ गए हैं। खुदरा बाजारों में इसकी कीमत 250 रुपए/किलो तक जा चुकी है।

Leave a Response