रांची। जेएससीए स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया को जीत के लिए इंग्लैंड ने 192 रनों का लक्ष्य दिया था। लंच के बाद टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को हासिल कर रांची में शानदार जीत दर्ज की। 61 ओवर में 192 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल किया। शुभमन गिल 52 व ध्रुव जुरेल 39 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 40 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान रोहित शर्मा 24 व यशस्वी जायसवाल 16 रन से बैटिंग शुरू की। दोनों ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को एक मजबूत शुरुआत दी। 84 के स्कोर पर इंडिया का पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा। जायसवाल 37 रन बनाकर रूट के गेंद पर आउट हुए। इधर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन रोहित 55 के स्कोर पर हार्टले के गेंद पर फोक्स को कैच थमा बैठे। कप्तान ने 55 रनों की पारी खेली। 99 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा। एक छोर पर शुभमन गिल इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों का डटकर सामने करते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते रहे। लेकिन रोहित के आउट होने के बाद 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम में प्रेशर आ गया। रजत पाटीदार 0, रवींद्र जडेजा 4 व सरफराज खान 0 रन बनाकर आउट हो गए। भारत का तीसरा विकेट 100, चौथा विकेट 120 व पांचवां विकेट भी 120 के स्कोर पर गिरा। इंग्लैंड की ओर से
add a comment