वनडे वर्ल्ड के लिए टीम इंडीया का एलान | रोहित बने कप्तान | रांची के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी टीम में शामिल
5 अक्टूबर से होगा आगाज
रांची। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यों वाली टीम इंडिया का एलान कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी गई है। विराट कोहली, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर टीम का हिस्स्सा हैं। हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी टीम का हिस्सा हैं। शुभमन गिल और सूर्यकुमार को भी जगह दी गई है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मौका मिला है। शार्दुल ठाकुर भी जगह बनाने में सफल हुए हैं।
14 अक्टूबर को भारत-पाक मुकाबला
विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर से आगाज होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला जाना है। वहीं, भारत-पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारत के मैचों के टिकट्स के दाम आसमान छू रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच की टिकटें लाखों में बिक रही हैं।
टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।