+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, February 14, 2025
Sport

सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग : हटिया ब्वॉयज ने रेलवे को हराया | बांधगाड़ी | कव्वाली व जय जवान की भी टीम जीती

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। सीएए की ओर से आयोजित सीनियर फुटबॉल डिवीजन फुटबॉल लीग में नाइन बुलेट कव्वाली, हटिया ब्वॉयज, बांधगाड़ी एफसी व जय जवान की टीम ने अपने अपने मैच जीते। होटवार के खेलगांव में खेले जा रहे मुकाबले में नाइन बुलेट कव्वाली ने प्रैक्टिस ग्राउंड में आरएफए को 1-0 से हराया। एकमात्र गोल खेल के 50वें मिनट में करण बैठा ने किया। दूसरे मैच में बांधगाड़ी एफसी ने ब्रांबे को 1-0 से पराजित किया। 58वें मिनट में विपिन कुमार ने गोल मारा। वहीं, स्टेडियम ग्राउंड में हटिया ब्वॉयज ने मजबूत टीम सेरसा रांची को 1-0 से हराकर सभी को चाैंका दिया। 64वें मिनट में सोनू तिग्गा ने गोल दागा। आखिरी मैच में जय जवान ने मोरहाबादी एफसी को 1-0 से पराजित किया। सातवें मिनट में राजेश मिंज ने गोल किया।

20 मई के मैच

प्रैक्टिस ग्राउंड : जीएफसी गाड़ी होटवार बनाम जेएसए (2.30 बजे से), जेएसएसपीएस बनाम स्पोर्टिंग यूनियन (3.45 बजे से)

स्टेडियम ग्राउंड : मेकॉन बनाम कोकर (2.30 बजे से), बरियातू बनाम इरबा (3.45 बजे से)

Leave a Response