रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में बहु बाजार, नाइन बुलेट कव्वाली, मोरहाबादी एफसी व हटिया ब्वॉयज की टीम ने अपने-अपने मैच जीते। खेलगांव होटवार के प्रैक्टिस ग्राउंड में खेले गए पहले मुकाबले में बहु बाजार ने ब्रांबे को 2-0 से हराया। 31वें मिनट में अमित बाखला व 35वें मिनट में जॉय टोप्पो ने गोल मारा।दूसरे मैच में कव्वाली ने आसानी से दुबलिया को 4-0 से पराजित किया। कव्वाली की तरफ से 12वें मिनट में निखिल कच्छप, 23वें व 74वें मिनट में रॉकी लकड़ा व 54वें मिनट में अशोक लकड़ा ने गोल मारा। वहीं, स्टेडियम ग्राउंड में मोरहाबादी एफसी ने एकंबा को 3-0 से पराजित किया। चा10वें मिनट में प्रवीण, 27वें मिनट में शुभम व 38वें मिनट में चंद्रदेव ने गोल किया। दूसरे मैच में हटिया ब्वॉयज ने मोरहाबादी एक्सप्रेस को 2-1 से हराया। हटिया की ओर से 29वें मिनट में सोनू तिग्गा व 72वें मिनट में मनोज पूरण ने गोल दागे। वहीं, मोरहाबादी एक्सप्रेस की ओर से 61वें मिनट में विवेक मुंडा ने गोल किया।
28 मई के मुकाबले
प्रैक्टिस ग्राउंड : रुपुपीढ़ी बनाम गाड़ीहोटवार (2.30 बजे से), जेएसएसपीएस बनाम कांके (3.45 बजे से)
स्टेडियम ग्राउंड : मेकॉन बनाम आदर्श (2.30 बजे से), बड़ाम बनाम बरियातू (3.45 बजे से)