रांची। डोरंडा सेठ सीताराम स्कूल के पास रात 8.30 बजे एक्सीडेंट में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार डोरंडा की तरफ जा रहे स्कूटी सवार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। स्कूटी चला रहे लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति को सामने से ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे व्यक्ति का हाथ व पैर दोनों टूट गया व बुरी तरह से घायल हो गया। एक्सीडेंट से हुई जोरदार आवाज से आसपास के लोगों ने घायल व्यक्ति को उठाकर पास के अस्पताल लेकर गए। इसकी जानकारी डोरंडा थाना को दे गई है। ट्रक डोरंडा बाजार से 56 साइट की ओर जा रहा था व स्कूटी सवार डोरंडा की तरफ जा रहा था। इसी दाैरान आमने-सामने से टक्कर हो गई।
add a comment