+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
Social

सत्या भारती ने सरहुल जुलूस का दिल जीता

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। ईद के दिन ही सरहुल का पर्व भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। रांची के सड़कों में एक तरफ लोग एक दूसरे को मिलकर ईद की मुबारकबाद दी तो दूसरे ओर सरहुल जुलूस का भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत मेन रोड में किया। सत्य भारती कोनका की ओर से सरहुल के जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत कर दिल जीत लिया। बहुत संख्या में सत्या भारती के लोगों ने एकरा मस्जिद के पास जुलूस का स्वागत जोरदार ढंग से किया। इसके मौके पर मेराज अंसारी, हाजी तनवीर, मंसूर आलम, मो हसीब, नेसार, शहजाद वकील, अफरोज आलम, जमील अंसारी, फिरदौस (डब्लू), सन्नू, एजाज भाई, कयाम खान, हाजी माशूक, एम शहीद, शशि ठाकुर, संदीप रजक, मिंटू दास, राजेश यादव आदि शामिल थे।

Leave a Response