रांची ! ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ED कार्यालय से रात 8.30 बजे निकल गए. ED की टीम ने मंत्री से लगभग 9 घंटे तक पूछताछ की. मंगलवार को दिन के 10.43 बजे मंत्री बिना एस्कॉर्ट के ed कार्यालय पहुंचे थे. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा था कि हम कानून को मानने वाले है, इसलिए ed के बुलावे पर आए हैं। बता दें कि मंत्री को समन भेजकर मंगलवार को 11 बजे एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया था.
ED ने मंत्री के पीएस संजीव लाल को 6 मई को गिरफ्तार किया था
मंत्री के सरकारी पीएस संजीव लाल, लाल के नौकर जहांगिर आलम व अन्य के ठिकानों पर 6 मई 2024 को ईडी ने रेड मारी थी। रेड के दौरान लाल के नौकर के यहां से करोड़ों रूपए बरामद किए गए थे। साथ ही संजीव के घर से भी लाखों रुपए ईडी के हाथ लगे थे। संजीव के नौकर जहांगीर के घर से करीब 35 करोड़ रुपए कैश व ज्वेलरी बरामद हुए थे। जिसके बाद 6 मई को ही ईडी ने देर रात संजीव लाल व उनके नौकर को गिरफ्तार कर लिया था। अभी दोनों ईडी के रिमांड पर हैं। संजीव लाल व जगांगीर ने पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए हैं। अब इसी को लेकर ईडी मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ करेगी। मंत्रीको पीएमएलए के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए ईडी कार्यालय बुलाया गया है।
पाकुड़ विधानसभा से विधायक हैं आलम
70 वर्षीय कांग्रेस नेता आलमगीर आलम झारखंड में ग्रामीण विकास मंत्री हैं और राज्य विधानसभा में पाकुड़ सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह छापेमारी झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र के राम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही जांच के सिलसिले में थी, जिन्हें पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। यह विभाग में कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है।