+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
CrimeLatest Hindi News

रांची के बड़े जमीन कारोबारी कमल भूषण के अकाउंटेंट संजय की भी दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post
कमल भूषण के अकाउंटेंट संजय

झारखंड लेटेस्ट न्यूज

रांची। सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में बड़े जमीन कारोबारी स्वर्गीय कमल भूषण के अकाउंटेंट संजय कुमार की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। संजय कुमार अपने आवास से बाइक से कहीं जा रहे थे। लेकिन पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने अचानक हमला बोल दिया। जानकारी के अनुसार बाइक सवार संजय को चार गोली मारी गई। गोली लगने के बाद घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह घटना सखदेव गर थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास हुई। अपराधियों ने जिन्हे गोली मारी है वे रांची के बड़े जमीन कारोबारी रहे स्वर्गीय कमल भूषण के काफी करीबी माने जाते थे। आपको बता दें कि कमल भूषण की हत्या भी पिछले साल 30 मई 2022 को रातू रोड में ही कर दी गई थी। संजय को उनके व्यवसाय से लेकर पैसे के लेनदेन तक की जानकारी रहती थी। घटना की जानकारी और गोली चलने की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। वहीं, हत्या के विरोध में लोगों ने सड़क जाम किया गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और अपराधियों की धरपकड़ की कार्रवाई तेज कर दी है।

News Box Bharat latest news

Leave a Response