



रांची। रांची चोरी की गई एलपीटी 6 चक्का ट्रक को रांची पुलिस ने पटना से बरामद किया। साथ ही इस कांड में शामिल अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। कोकर थाना क्षेत्र के शिवशक्ति नगर के रहने वाले संतोष कुमार ने पुलिस में लिखित आवेदन देकर अपनी एलपीटी 6 चक्का (jho1e-4225) ट्रक चोरी होने का लिखित आवेदन दिया। यह केस सदर थाना में रजिस्टर्ड हो गया ।संतोष के इस आवेदन पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद सदर थाना व अन्य पुलिसकर्मी पटना में छापेमारी कर ट्रक को बरामद किया। साथ ही ट्रक चोरी में शामिल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तीनों अपराधी सूरज कुमार, रहीस कुमार व मुकेश कुमार पटना के हैं। छापेमारी दल में सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पुलिस अवर निरीक्षक प्रकाश कुमार सिंह, पुलिस केंद्र रांची के संजय कुमार व संजय उरांव शामिल थे