रांची ओरमांझी जू : बाघिन मां के नीचे दबने से 4 शावकों की मौत | गौरी ने पहली बार 4 बच्चों को दिया था जन्म
रांची। रांची के भगवान बिरसा जैविक उद्यान, ओरमांझी में बाघिन मां के नीचे दबने से उसके चार नवजात शकों की मौत हो गई। बाघिन गौरी ने 10 मई की रात को एक व 11 मई को तीन शावकों को जन्म दिया था। गौरी पहली बार 4 शावकों को जन्म दिया था। प्रबंधन के अनुसार नवजातों की मौत अपनी मां के शरीर से दब जाने के वजह से हुई। हालांकि बाघिन गौरी की सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग भी की जा रही थी, इसके बावजूद ऐसी घटना हो जाना प्रबंधन पर सवाल खड़ा कर दिया है। बाघिन के प्रसव की जानकारी पहले से ही प्रबंधन को थी। बाघिन जिस केज में थी, वहां सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग भी की जा रही थी। जू प्रबंधन के अनुसार जन्म के बाद सभी नवजात मां के काफी करीब आ गए थे, वहीं जब मां ने करवट बदली तो सभी नवजात उसमें दब गए व दम घुटने से माैत हो गई। प्रबंधन को जब इसकी जानकारी मिली तो वहां के कर्मी केज के भीतर जाकर देखा। बाघिन को बच्चों से दूर हटाया, लेकिन सभी 4 नवजात की मौत हो चुकी थी।
2018 में बिलासपुर से आई थी गौरी
2018 में बिलासपुर से आई बाघिन गौरी ने पहली बार बच्चों को जन्म दिया था। सभी बच्चे समान्य व स्वस्थ्य थे। समान्य तौर पर मां अपने बच्चों की देखरेख खुद करती है। बता दें कि बाघ के बच्चों का आंख जन्म के 15वें दिन खुलती है। ऐसे में मां ही बच्चों का केयर कर दूध पिलाती है। लेकिन बाघिन अपने बच्चों पर ही लेट गई,जिस वजह से दम घुटने से सभी बच्चों की मौत हो गई। फिर पोस्टमार्टम के बाद जू के भीतर बने दाहगृह में 4 शवों को जलाया गया।