रांची। झारखंड के गृह सचिव, आइजी मानवाधिकार और डीएसपी प्रमोद मिश्रा को विशेषाधिकार हनन के मामले में राज्यसभा ने नोटिस भेजा है। तीनों पदाधिकारियों को 6 अक्तूबर को राज्यसभा सचिवालय में उपस्थित होकर पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है। इस मामले में डीएसपी प्रमोद मिश्रा विशेषाधिकार हनन के आरोपी हैं। सांसद दीपक प्रकाश ने साहेबगंज जिला के बड़हरवा के तत्कालीन डीएसपी प्रमोद मिश्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला लाया था। विशेषाधिकार हनन का मामला वर्ष 2021 में राज्यसभा में लाया गया था। इस मामले को संज्ञान में लेने और छानबीन के बाद राज्यसभा ने इसे विशेषाधिकार हनन के योग्य माना। इस मामले में गृह सचिव, आइजी और डीएसपी को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा है। तत्कालीन डीएसपी प्रमोद मिश्रा का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी। उन्होंने आत्महत्या करनेवाली दारोगा रूपा तिर्की के खिलाफ भी बातें कही थी। इसी मामले को लेकर प्रकाश राज्यसभा पहुंचे थे। सांसद का कहना था कि डीएसपी की टिप्पणी से वह मर्माहत हैं। एक जनप्रतिनिधि के बारे में डीएसपी की भाषा मर्यादा के प्रतिकूल है। एक वर्दीधारी पुलिस पदाधिकारी द्वारा ऐसा करना आपत्तिजनक है,उनके विशेषाधिकार का हनन है।
add a comment