+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
EducationLatest Hindi NewsNews

आज JSSC कार्यालाय घेरने की तैयारी | सुरक्षा के तगड़े इंतजाम | 20 दिसंबर तक निषेधाज्ञा लागू

Share the post

सोमवार से सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन

रांची। JSSC की ओर से आयोजित CGL परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों ने सोमवार 16 दिसंबर से जे JSSC कार्यालय घेराव करने की घोषणा की है। इसको लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है व सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए है। JSSC कार्यालय के समीप 20 दिसंबर 2024 तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है। ताकि किसी प्रकार का कोई अनहोनी न हो। आयोग द्वारा चयनित 2231 अभ्यर्थियों का आगामी 16 दिसंबर से सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन होना है। लेकिन जिस तरह से एक बार फिर विवाद बढ़ा है उससे साफ लग रहा है कि यह फिलहाल शांत होनेवाला नहीं है। विभिन्न जिलों के कई छात्र संघठनों ने आयोग कार्यालय घेरने की घोषणा की है। छात्रों का आरोप है कि CGL परीक्षा में गड़बड़ी हुई है, इसलिए आयोग एग्जाम को रद्द कर दे। वहीं, सरकार ने CGL परीक्षा की जांच सीआईडी से कराने की घोषणा भी कर दी है।

कई जगहों पर लगाई गई बैरिकेडिंग

नामकुम चौक से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग दफ्तर पहुंचने के रास्ते में कई स्थानों पर पुलिस की बैरिकेडिंग लगाई गई है। आयोग कार्यालय के सामने ग्राउंड में पूरी तरह से बैरिकेंडिग लगा दी गई है। ताकि कोई भी कार्यालय के पास नहीं आ सके। शनिवार शाम आईजी पुलिस आयोग कार्यालय पहुंचे और 16 दिसंबर यानि सोमवार से शुरू हो रहे छात्रों के आंदोलन और सीजीएल परीक्षार्थियों के सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन के दौरान कोई बाधा न पहुंचे इसको लेकर की गई तैयारी का जायजा लिया। आयोग कार्यालय के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर सोमवार सुबह 8 बजे से भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात करने की तैयारी की गई है।

आयोग ने कहा- परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने शनिवार 14 दिसंबर को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे अफवाह गलत है। आयोग का कहना है कि प्रमाण पत्रों की जांच हेतु चयनित 2231 उम्मीदवार में से 2145 अभ्यर्थी झारखंड के निवासी हैं यानी 96 फीसदी अभ्यर्थी झारखंड के चयनित हुए हैं। आयोग के सचिव सुधीर गुप्ता और परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार लाल ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि यह परीक्षा कदाचार मुक्त एवं निष्पक्ष ढंग से 21 और 22 सितंबर को आयोजित हुआ। जिस तरह से कुछ लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर विद्यार्थियों को बरगलाने की कोशिश की जा रही है वह ठीक नहीं है। परीक्षा में हुए कदाचार से संबंधित आरोप पर छात्रों को पांच बार साक्ष्य उपस्थित करने के लिए मौका दिया गया था।

वीडियो व फोटो जो मिले हैं वह एडिटेड

सचिन ने बताया कि छात्रों के द्वारा एक ब्लैंक सीडी और पेन ड्राइव समर्पित किया गया था, जिसमें कुछ भी नहीं था। इसके बावजूद शिकायतकर्ताओं को शपथ पत्र के साथ मूल मोबाइल एवं वीडियो समर्पित करने का नोटिस दिया गया था। जिसका अनुपालन नहीं किया गया, जांच के क्रम में वीडियो एवं फोटो जो मिले हैं वह एडिटेड है। इसे प्रमाणित होता है कि जानबूझकर छात्रों को उकसाने का काम किया जा रहा है। आयोग के सचिव सुधीर गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया में यह भी अफवाह फैलाया जा रहा है कि झारखंड से बाहर के अभ्यर्थियों को बड़ी संख्या में पास किया गया है जो पूर्णतया निराधार है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जारी की गई सूची में अनुसूचित जनजाति के लगभग 30% अनुसूचित जाति के लगभग 12% अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लगभग 22% एवं पिछड़ा वर्ग के लगभग 19% यानी कुल मिलाकर 83.5 प्रतिशत आरक्षण कोटि से आने वाले अभ्यर्थी शामिल हैं। चयनित अभ्यर्थियों में कई ऐसे आरक्षित कोटि के अभ्यर्थी हैं जो सामान्य श्रेणी में भी चयनित किए गए हैं।

जान से मारने की धमकी

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के पदाधिकारी को सीजीएल परीक्षा से जुड़े मामले में एक ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी आया है। धमकी भरे इस ईमेल की जानकारी देते हुए आयोग के सचिव सुधीर गुप्ता ने कहा कि इस ईमेल में आयोग के पदाधिकारी को भद्दी-भद्दी गलियों के साथ गोली मारने की धमकी दी गई है. धमकी भरे इस ईमेल के मिलने के बाद इसकी सूचना पुलिस पदाधिकारी को दी गई है। ईमेल मिलने के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

छात्रों ने जेएसएससी कार्यालय घेरने की दी धमकी

पुलिस की तैयारी के बीच जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर परीक्षार्थियों ने सोमवार 16 दिसंबर से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया है। छात्र नेता व जेकेएलएम के देवेंद्र महतो ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा है कि जब तक परीक्षा रद्द नहीं होती, छात्रों का आंदोलन जारी रहेगा।

16 दिसंबर से सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन

चयनित अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन 16 से 20 दिसंबर के बीच किया जाएगा। आयोग ने सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए प्रतिदिन सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक का समय तय किया है। अभ्यर्थियों को निर्धारित समय और तिथि पर प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए उपस्थित होने को कहा गया है। इसके लिए उक्त तिथि के लिए अभ्यर्थियों का रोल नंबर जारी कर दिया गया है। बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 21 और 22 सितंबर को झारखंड स्नातक पात्रता संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा यानी सीजीएल 2023 आयोजित की थी। जिसमें प्रश्नपत्र लीक होने की शिकायत कर छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया था, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। इस परीक्षा में आयोग को 639900 अभ्यर्थियों से वैध आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 304769 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा आयोजित करने के लिए जेएसएससी ने 24 जिलों में 823 परीक्षा केंद्र बनाए थे।

Leave a Response