+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, January 14, 2025
Sport

संतोष ट्रॉफी फुटबॉल के लिए झारखंड की टीम घोषित ! रांची के 7 खिलाड़ी शामिल

Share the post

रांची. देश के सबसे प्रतिष्ठित फुटबाल टूर्नामेंट संतोष ट्रॉफी के लिए झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन (JFA) ने झारखंड टीम की घोषणा कर दी है. चक्रधरपुर में चयन ट्रायल के बाद खिलाड़ियों की घोषणा की गई. टीम में रांची और जमशेदपुर के साथ-साथ खिलाड़ियों को जगह दी गई है. रांची से बिदेश तिर्की, मनजीत करमाली उपेंद्र हजाम, संदीप उरांव, रोहित तिग्गा, जय टोप्पो और अश्विन पूर्ति को टीम में शामिल किया गया है. झारखंड का पहला मैच बंगाल से 16 नवंबर को होगा. झारखंड अपना दूसरा मैच 18 को बिहार से और 20 नवंबर को आखिरी मैच यूपी के साथ खेलेगा.

Leave a Response