

बिट्टू बजरंगी ने ही सोशल मीडिया पर कई भड़काऊ पोस्ट किए थे
रांची। नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने उसके फरीदाबाद स्थित घर से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हिंसा मामले की जांच के बाद बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी की है। हरियाणा के नूंह से शुरू हुई हिंसा जिसने गुरुग्राम और आसपास के जिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया था। उस हिंसा का मुख्य आरोपी बिट्टू बजरंगी ही था। बता दें कि ब्रजमंडल शोभायात्रा से पहले बिट्टू बजरंगी ने ही सोशल मीडिया पर कई भड़काऊ पोस्ट किए थे। बता दें कि 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद यात्रा पर पथराव होने के बाद नूंह में हिंसा शुरू हुई थी। बाद में इस हिंसा की आग गुरुग्राम सहित कई आसपास के इलाकों में भी फैल गई थी। इसमें दो होम गार्ड और एक इमाम सहित छह लोगों की जान चली गई थी। उसके बाद स्थिति इतनी खराब हो गई कि अभी तक नूंह में तनाव का माहौल है और पूरी तरह कर्फ्यू हटाया नहीं जा सका है।
गोरक्षा बजरंग फोर्स नामक संगठन का अध्यक्ष है
फरीदाबाद के रहने वाले बिट्टू बजरंगी का असली नाम राजकुमार है। वह गोरक्षा बजरंग फोर्स नामक संगठन का अध्यक्ष है। इस संगठन ने लोगों से ब्रजमंडल यात्रा में आने की अपील वाले पोस्टर बांटे थे। नूंह के थाना सदर में उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 148, 149, 332, 353, 186, 395, 397, 506, 25, 54, 59 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।