गुमला के चैनपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 लाख का इनामी नक्सली लाजिम अंसारी मारा गया
मुठभेड़ में दोनों और से कई राउंड गोलियां चलीं


रांची। गुमला के चैनपुर थाना क्षेत्र के जंगल इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण शुक्रवार को हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो लाख के इनामी नक्सली लाजिम अंसारी को मार गिराया। गुमला पुलिस को गुप्त सुचना मिली की लाजिम अंसारी अपने सहयोगियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। इसके बाद पुलिस एक्शन में आयी और ऑपरेशन चलाया। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने की खबर नक्सलियों को लग गई। पुलिस को जंगल में आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने पूरे मुस्तैदी के साथ जवाबी कारवाई की और नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ में दोनों और से कई राउंड गोलियां चलीं। इस दौरान पुलिस ने दो लाख के इनामी नक्सली लाजिम अंसारी को ढेर कर किया। बता झारखंड दे की गुमला जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो लाख का इनामी नक्सली राजेश उरांव मारा गया था।