रांची। लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही एटीएस की टीम को एक आैर सफतला हाथ लगी। एटीएस व रामगढ़ पुलिस ने भोला पांडेय गिरोह का सक्रिय सदस्य नरुद्दीन उर्फ नुरुद्दीन हसन उर्फ चरका को रामगढ़ जिले के पतरातु थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उक्त अभियुक्त के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, 5 जिंदा कारतूस व अन्य समान बरामद किए गए। बता दें कि भोला पांडेय गिरोह का चरका रामगढ़ इलाके में दहशत फैला कर रखा था। कोयला कारोबारियों के अलावा अन्य व्यापारियों को जान से मारने की धमकी देकर लेवी वसूलना व रंगदारी का काम किया करता था।
add a comment