

रांची। हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा मजार शरीफ, डोरण्डा में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हाजी हिदायतुल्लाह खान ने मंगलवार को चादरपोशी की। उन्होंने झारखंड राज्य के अमन-चैन, सुख शांति, उन्नति और खुशहाली के लिए दुआ किया। इस मौके पर मुख्य रूप से झामुमो नेता साहिल हबीब ,अब्दुल हमीद, असीम हसन, राजू गद्दी, शमशेर व अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।
add a comment