रांची! लैंड स्कैम से जुड़े मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई और जांच लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज सुबह एक बार फिर रांची के कोकर स्थित अयोध्यापुरी में ED ने दबिश दी है । मिली जानकारी के अनुसार जमीन कारोबारी रमेश गोप के आवास पर इडी की टीम अचानक से दलबल के साथ पहुंच गई। जमीन कारोबारी रमेश गोप निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद का काफी करीबी बताया जा रहा है। रमेश गोप होटवार गाड़ीगांव के रहने वाले हैं ।
add a comment