ED कार्यालय से रात 1 बजे निकलीं कल्पना सोरेन | झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रात ईडी ऑफिस में ही कटेगी
रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने देर रात हिरासत में ले लिया। सीएम हाउस से हिरासत में लेने के बाद ईडी की टीम हेमंत सोरेन को एयरपोर्ट स्थित ईडी कार्यालय में रात 10.15 बजे लेकर आई। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन व उनके बड़े बेटे ED कार्यालय आए। रात 10.15 बजे से लेकर हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन उनके साथ ईडी कार्यालय में रहीं। रात के एक बजे कल्पना सोरेन अपने बेटे के साथ ईडी कार्यालय से निकलीं। अब हेमंत सोरेन की पूरी रात ईडी कार्यालय में ही गुजरेगी। गुरुवार को ईडी की टीम 10.30 बजे हेमंत सोरेन को लेकर कोर्ट जाएगी। आपको बता दें कि बुधवार को ईडी ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से उनके आवास में लैंड स्कैम मामले को लेकर करीब 7 घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद उन्हें ईडी ने हिरासत में ले लिया था। हेमंत सोरेन इसके बाद राजभवन जाकर अपना इस्तिफा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को साैंपे।
रात 11 बजे हेमंत सोरेन का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद बुधवार रात करीब 11 बजे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर में मेडिकल टीम उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए पहुंची। पूर्व मुख्यमंत्री के मेडिकल टेस्ट के लिए सिविल सर्जन कार्यालय के द्वारा डॉक्टर शुभम शेखर के नेतृत्व में सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया गया। रात 10:30 बजे ईडी अधिकारियों ने सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार को कॉल कर मेडिकल टीम को कार्यालय में बुलाए जाने की मांग की। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान उनका ब्लड प्रेशर मापने के साथ ही उनका ईसीजी, शुगर लेवल, लोअर एब्डोमेन जैसी जांच प्रक्रिया को पूरा किया घयआ। मेडिकल टीम में सीनियर नर्सिंग स्टॉफ अंजली केरकेट्टा, प्रियंका तिग्गा सहित लैब टेक्नीशियन और पारा मेडिकल स्टॉफ शामिल थे। बता दें कि दंड क्रिया संहिता की धारा-54 के तहत गिरफ्तार किया जा चुके व्यक्ति का चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा मेडिकल संबंधित चिकित्सा जांच करने का प्रावधान शामिल है।
हेमंत ने 30 को ही चंपई सोरेन के नाम पर मुहर लगा दी थी